एग्जाम टिप्स
पालतू जानवर परीक्षा का स्ट्रेस दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं . कई यूनिवर्सिटीज ने अपने यहाँ पुपी रूम तक बनाये हैं, जहाँ स्टूडेंट्स आकर अपना स्ट्रेस और चिंता दूर कर सकते हैं . विभिन्न शोध में पाया गया कि पालतू जानवर पढाई मैं मदद करने में अपनी अहम् भूमिका निभाते हैं . इसके आलावा बबल रैप भी इसी तरह कि भूमिका निभाता हैं .
आप भले ही यकीन न करें लेकिन यह 100 फ़ीसदी सच हैं . डार्क चॉकलेट में 70 फ़ीसदी से ज्यादा कोका होता हैं, जो स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल से लड़ता हैं और शरीर को रिलैक्स करता हैं . इसके अलावा चॉकलेट कि वजह से एंडोर्फिन निकलता हैं जो प्राकृतिक स्ट्रेस फाइटर के जैसा होता हैं